Simmons Became the World's Successful Investor on the Basis of Maths
Simmons Became the World's Most Successful Investor on the Basis of Mathematics
1.गणित के दम पर बन गए सिमन्स दुनिया के सबसे सफल निवेशक(Simmons Became the World's Most Successful Investor on the Basis of Mathematics)-
Simmons Became the World's Successful Investor on the Basis of Maths |
Also Read This Article-Karmaveer Chakra Award for Contribution to IIT Gold Medalist
आज के युग में यदि आपको सफल अर्थशास्त्री, रसायनशास्त्र, वैज्ञानिक, डाॅक्टर, भौतिकशास्त्री इत्यादि बनना है अर्थात कोई भी पेशा हो तो आपको गणित की जानकारी आवश्यक है। आज हम सर्वाधिक रूप से जिस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया इन्टरनेट के जरिए चलता है। परन्तु इन्टरनेट के एल्गोरिथम को समझने के लिए भी गणित के ज्ञान की आवश्यकता होती है। इसलिए बहुत से इंजीनियर इन्टरनेट का एल्गोरिथम तैयार करते हैं। बड़ी-बड़ी सोशल मीडिया साइट्स इस कार्य के लिए इंजीनियरर्स रखती है। खुद जिम सिमन्स ने यही कहा है कि मेरी सफलता का मुख्य राज यही है कि मैंने गणितीय प्रतिभा का प्रयोग करके सफलता हासिल की है। हम सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से अपील करते हैं कि गणित को हल्के में न ले और गणित का इतना ज्ञान तो प्राप्त कर ही ले जिससे आप अपने जाॅब में प्रयुक्त होने वाले गणित के एल्गोरिथम को समझ सके और उसका उपयोग कर सकें। आधुनिक युग में गणित का ज्ञान आवश्यकता बनता जा रहा है।
यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
2.गणित के दम पर बन गए सिमन्स दुनिया के सबसे सफल निवेशक(Simmons Became the World's Most Successful Investor on the Basis of Mathematics)-
Simmons Became the World's Successful Investor on the Basis of Maths |
Dec 01, 2019
द इकोनॉमिस्ट के विशेष इनपुट सहित. वर्ष 1978। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी से पढ़े गणितज्ञ ने अपना गणित का शानदार कॅरिअर छोड़ दिया। उन्हें अब निवेशक बनना था। 1980 के दशक के शुरुआती समय तक उन्होंने बॉण्ड, करंसी और दूसरे निवेश माध्यमों में क्रूड कंप्यूटर ट्रेडिंग मॉडल और अपनी समझ के हिसाब से निवेश किया। लेकिन बड़ा घाटा हुआ। ग्राहकों ने शिकायत करनी शुरू कर दी। साथी गणितज्ञों को समझ नहीं आ रहा था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। लेकिन आज ये शख्स दुनिया का सबसे सफल इंवेस्टर है। सफल इतना कि अब इनका नाम वॉरेन बफे और जॉर्ज सोरास जैसे इंवेस्टर के बराबर लिया जाता है। यहां बात हो रही है अमेरिकी निवेशक जिम सिमन्स की। इन्हें अब वॉल स्ट्रीट का सबसे महान निवेशक कहा जा रहा है।
Also Read This Article-Vashishtha Narayan Singh was Given Fame by Challenging Einstein's Theory
सिमन्स ने 1982 में 44 वर्ष की उम्र में ‘रीनेसन्स टेक्नोलॉजीस’ नाम की कंपनी की शुरुआत की थी। इसके एक उत्पाद मेडालियन फंड ने 1988 से 2018 तक 100 अरब डॉलर का ट्रेडिंग मुनाफा कमाया है। फीस से पहले इसका औसत सालाना रिटर्न 39 फीसदी (66 फीसदी फीस से पहले) है। जबकि इसी दौरान वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे का रिटर्न 16 फीसदी ही रहा। यानी 1988 में अगर किसी ने सिमन्स के फंड में एक डॉलर लगाया था तो उसे अभी करीब 27 हजार डॉलर मिलते जबकि जबकि बर्कशायर हैथवे में उसे रिटर्न में 107 डॉलर मिलते।
यही कारण हैं कि सिमन्स को आधुनिक जगत का सबसे महान इंवेस्टर माना जाता है। आज सिमन्स की संपत्ति 21 अरब डॉलर है। हाल ही में आई किताब ‘द मैन हू सॉल्व्ड द मार्केट’ में बताया गया है कि कैसे सिमन्स ने निवेश की दुनिया में सफल कॅरिअर बनाया है। इसे किताब के लेखक वॉल स्ट्रीट जर्नल के ग्रिगोरी जकरमैन हैं। जकरमैन ने 1978 में करंसी में निवेश से धंधा शुरू किया था।
शुरू में वे मार्केट के ट्रेंड और करंसी की वैल्यू घटने-बढ़ने के आधार पर अनुमान लगाकर निवेश करते थे। इसमें वे सफल नहीं हुए। बाद में सिमन्स ने अपने दोस्तों की सलाह पर इस बिजनेस में गणित का इस्तेमाल करने की ठानी। उन्होंेने तय किया कि अब वे इमोशन को छोड़कर शुद्ध डेटा पर विश्वास करेंगे। उन्होंने एक कंप्यूटर मॉडल तैयार किया जो बाजार के पैटर्न के हिसाब से निवेश की सलाह देता था। यह एल्गोरिथम के लिए 1700 से डेटा जुटाए गए थे। इससे वे बाजार में छोटे से छोटे उतार-चढ़ाव पर नजर रख पा रहे थे। उनकी कंपनियों में फाइनेंस के बैकग्राउंड के लोगों की बजाय उन लोगों की नियुक्तियां अधिक होती रहीं जो गणित और भौतिकी में पीएचडी हैं। सिमन्स निवेश के बारे में एक मंत्र देते हैं जो कहता है कि- ‘निवेश के मामले में सभी इमोशन हटा दीजिए।’ सिमन्स ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से गणित में पीएचडी की है। वियतनाम युद्ध के दौरान उन्होंने अमेरिका के लिए कोड ब्रेकर के तौर पर भी काम किया है। सिमन्स कहते हैं कि संसार में बच्चों के लिए गणित पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी है। वे कहते हैं- “आज हर चीज गणित पर आधारित है। हम सर्वाधिक इस्तेमाल मोबाइल फोन का करते हैं। इसका एल्गोरिथम भी गणित की मदद से ही बना हुआ है। अर्थव्यवस्था के लिए भी गणित जरूरी है। आज की तारीख में अच्छा डॉक्टर बनने के लिए भी आपको गणित की जरूरत है, क्योंकि अब चीजों ज्यादा मात्रा आधारित हो गई हैं।’
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | click here |
0 Comments: